भगवान शिव की चार पत्नियां मानी जाती हैं. पहली पत्नी सती थीं. जिन्होंने तप किया और शिव को प्रसन्न करके उनसे उनकी पत्नी होने का वरदान मांगा. जब शिव उनसे शादी कर रहे थे तो सती अपने पिता के बर्ताव से इतनी क्षुब्ध हुईं कि उन्होंने विवाह के अग्निकुंड मे ही कूदकर जान दे दी. उसके बाद पार्वती का जन्म हुआ. फिर शिव ने उनसे दूसरी शादी की. इसके बाद माना जाता है कि शिव का विवाह मां काली से हुआ. वास्तव में काली तो पार्वती का ही एक रूप थीं. शिव के अन्य दो विवाह उमा और गंगा से हुए थे.
कितने बेटे-बेटियां
शिव के तीन बेटियां और 06 बेटे हैं, इनमें से कुछ का जन्म पार्वती से नहीं हुआ था. शिव जी की तीन पुत्रियों का नाम अशोक सुंदरी, ज्वालामुखी और वासुकी था. जबकि उनके 06 बेटे थे, जिनका नाम कार्तिकेय, गणेश, सुकेश, जलंधर, अयप्पा औऱ भूमा था.