* विश्व भर में 09 दिसंबर 2021 को अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाया जाता है.
* भ्रष्टाचार सबसे जटिल सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक घटनाओं में से एक है. इसने दुनिया के सभी देशों को प्रभावित किया है.
* इस दिवस का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों में जागरुकता फैलाना है.
* इस अवसर पर सभी सरकारी, प्राइवेट, गैर-सरकारी सस्थाएं एवं नागरिक संगठन भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुटता से लड़ाई लड़ने का संकल्प लेते हैं.
* संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) एवं ड्रग्स और अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय इस कार्यक्रम को आयोजित कराने वाली विशेष संस्थाएं हैं.
● अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस का महत्व
* अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस का महत्व विश्व स्तर पर कदाचार के बारे में पैरोकार करना और यह बताना है कि किसी को इससे कैसे और क्यों बचना चाहिए.
* ये दिन भी भ्रष्टाचार-रोधी समूहों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
* भ्रष्टाचार कई मायनों में देश के आर्थिक विकास को भी प्रभावित करता है.
● अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस का थीम
* यह अभियान भ्रष्टाचार का मुकाबला करने, अधिकारियों को अवैध रूप से धन लेने से रोकने के लिए चलाया गया था.
* इसका थीम "आपका अधिकार, आपकी भूमिका: भ्रष्टाचार को न कहें" (Your right, your role: say no to corruption) निर्धारित किया गया था.
● अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस का इतिहास
* अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाने के लिए पहला कदम दिसंबर 2003 में संयुक्त राष्ट्र ने यूनाइटेड नेशनल कन्वेंशन अगेन्स्ट करप्शन (UNCAC) पारित करके बढ़ाया था.
* इसे 31 अक्टूबर, 2003 को तैयार किया गया था.
* संयुक्त राष्ट्र के सदस्य राष्ट्रों ने इस संधि पर 9 दिसंबर को हस्ताक्षर किया था.
* भारत 9 दिसंबर, 2006 को इससे जुड़ा था.
* इस अंतरराष्ट्रीय संधि का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार को कम करने के लिए सदस्य राष्ट्रों में कानून-व्यवस्था को लागू करना था.