लक्षणों के आधार पर सिरदर्द के 10 प्रकार होते हैं, जिनके नाम निम्न हैं।
01 . तनाव सिरदर्द (Tension headaches) -
ये दर्द पूरे माथे पर होता है और कई दिनों तक रहता है. इसमें पीड़ित को थकान और बेचैनी भी महसूस होती है. इसे Pressure Headache भी कहा जाता है. इसके कारण गर्दन, पीठ की मांसपेशियों और सिर में खिंचाव हो सकते हैं.
02 . क्लस्टर का सिर दर्द (Cluster headaches) -
क्लस्टर सिरदर्द बहुत ही गंभीर होता है. इसे सुसाइडल हैडेक भी कहा जाता है. इसमें एक ही दिन में क़रीब 8 बार तक असहनीय दर्द होता है. ये दर्द दिमाग़ के केवल एक तरफ़ होता है और आंखों से आसूं तक आने लगते हैं. इसका दर्द 30 से 60 मिनट तक रहता है.
03 . माइग्रेन सिरदर्द (Migraine headaches) -
माइग्रेन में सामान्यतया दिमाग़ का एक ही हिस्सा दर्द करता है. ये दर्द चार घंटे तक और क़रीब तीन दिन तक रहता है. ये दर्द तेज़ शोर और रौशनी से भी होने लगता है. इस दर्द के दौरान पीड़ित को उल्टी जैसा लगता है तो किसी को शरीर बिल्कुल बेजान हो जाता है.
04 . अभिघात जन्य सिरदर्द (Post-traumatic headaches) -
पोस्ट-ट्रॉमेटिक सिरदर्द, सिर और गर्दन में चोट लगने के कारण होता है, जो सिर की चोट एक्सीडेंट, मार-पीट, गिरने या खेल के कारण लगी होती है. कुछ लोगों को ये दर्द चोट लगने के महीनों बाद भी होता है. दिमाग़ के आस-पास सूजन होने से ही ये दर्द होने लगता है.
05 . थकावट सिर दर्द (Exertion headaches) -
ज़्यादा भार उठाना, दौड़ना,संभोग करना और थकावट आदि के कारण ये सिरदर्द हो सकता है. इसमें सिर के दोनों किनारों पर तेज़ दर्द होता है. लंबे समय तक रहने के कारण ज़ितनी जल्दी हो डॉक्टर से सलाह लें.
06 . पलटाव सिर दर्द (उल्टा) (Rebound headaches) -
ये सिरदर्द ज़्यादा दवाइयां खाने से होता है. इस दर्द में यदि आप दवा का इस्तेमाल करते है तो इससे आपका सिर दर्द और अधिक बढ़ता है। ये माइग्रेन के दर्द जैसा ही होता है. इससे बचने के लिए डॉक्टर की सलाह लेकर ही पेनकिलर लें.
07 . एलर्जी या साइनस सिरदर्द (Allergy or sinus headaches) -
साइनस सिरदर्द में गाल की हड्डी, माथे और नाक की हड्डी में तेज़ और लगातार दर्द महसूस होता है. ये सिरदर्द मुख्य रूप से मौसमी एलर्जी के कारण होता है.
06 . कैफीन सिरदर्द (Caffeine headaches) -
यदि आप कैफीन का उपयोग नियमित रूप से करते हैं तो इसको एक दम से छोड़ना भी आपके लिए सिर दर्द कर कारण बन सकता हैं। ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि कैफीन आपके मस्तिष्क के रसायन विज्ञान को बदल देता है।
09 . उच्च रक्तचाप सिरदर्द (Hypertension headaches) -
यह तब होता है जब आपका रक्तचाप खतरनाक रूप से बढ़ जाता है।
ये सिरदर्द, सिर के दोनों तरफ़ होता है. इस दौरान झुनझुनी, नाक बहना, सीने में दर्द या सांस की तकलीफ़ हो सकती है.
10 . हार्मोन का सिरदर्द (Hormone headaches) -
हार्मोनल उतार-चढ़ाव के कारण एस्ट्रोजन के स्तर में भिन्नता के कारण ये सिरदर्द महिलाओं को ज़्यादा होता है. इसके कारण पीरियड्स, गर्भनिरोधक गोलियां, और प्रेगनेंसी हो सकती हैं. एक अनुमान के अनुसार, माइग्रेन से पीड़ित 60% महिलाओं में सिरदर्द उनके पीरियड के कारण होता है. इसे Menstrual Migraines के रूप में जाना जाता है.
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।