जुलाई माह में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें कब खुलेंगे और कब रहेंगे बंद

नई दिल्ली - अगर आपको अगले महीने में बैंक से संबंधित कोई भी काम हो तो पहले यह खबर पढ़ लें क्योंकि जुलाई महीने में अलग-अलग जगह पूरे 15 दिन बैंक बंद रहेंगे यानी 30 में से 15 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा तो ऐसे में आप बैंक जाने से पहले छुट्टियों (Bank holidays) की लिस्ट जरूर चेक कर लें। Reserve Bank Of India की ओर से बैंकिग हॉलिडे (Bank holidays list) की लिस्ट जारी की जाती है। इसमें राज्यों के हिसाब से बैंकी की छुट्टियां दी होती हैं।

बैंकरों को त्योहार के लिए मिलेंगी 9 छुट्टियां

July 2021 में बैंकरों को त्योहार के लिए 9 छुट्टियां मिलेंगी। इसके अलावा 6 छुट्टियां शनिवार और रविवार को होंगी तो कुल मिलाकर 15 दिनों की छुट्टियां होंगी। बता दें 9 छुट्टियां राज्यों के हिसाब से होगी तो सभी जगह के बैंक बंद नहीं रहेंगे। जिस राज्य में छुट्टी होगी सिर्फ वहां के बैंकों में कामकाज नहीं होगा।