घर में ना रखें ये नकारात्मक चीजें : आज ही इन चीजों को घर से करें बाहर

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ चीजें आपके घर में सकारात्मकता लाती है. सकारात्मकता हमारे विचारों को भी प्रभावित करती है. हम किसी भी काम को करने से पहले आत्मविश्वास से भरे रहते हैं. हर काम में सफलता मिलती है. लेकिन घर में सबको कुछ होने के बावजूद भी मायूसी छाई रहती है. इसका असर घर के अन्य सदस्यों पर भी दिखता है.कड़ी मेहनत करने के बावजूद सफलता नहीं मिलती है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार इसका कारण वास्तु दोष हो सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रखी बेकार चीजें नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने का काम करती है. आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में जिन्हें घर में नहीं रखना चाहिए.

टूटी- फूटी मूर्तियां न रखें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में टूटी- फूटी मूर्ति रखना शुभ नहीं होता है.
इन चीजों को रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है. वास्तु शास्त्र में ही नहीं ज्योतिष शास्त्र में भी इन चीजों को रखना अशुभ माना गया है. इन चीजों को घर में रखने से दुर्भाग्य और परेशानियां आती है.

घर में साफ- सफाई रखें

हम में ज्यादातर लोग जानते हैं कि जिस घर में साफ- सफाई नहीं रहती है वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में साफ- सफाई नहीं रखने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.

शाम के समय में रखें रोशनी

वास्तु शास्त्र के अनुसार, शाम के समय में घर में अंधेरा रखने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है. इसलिए इस समय में घर के हर हिस्से में रोशनी होनी चाहिए. रोशनी होने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है.

बेकार दवाइयों को न रखें

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में बेकार पड़ी दवाइयों को नहीं रखना चाहिए. मान्यता है कि दवाइयां रखने से बीमारियां बढ़ती है और इसलिए उपयोग आने के बाद बेकार दवाइयों को घर से बाहर फेक दें.

इस तरह की तस्वीरें न रखें

महाभारत युद्ध का चित्र, नटराज की मूर्ति, ताजमहल का चित्र, डूबती हुई नाव या जहाज, फव्वारे, जंगली जानवरों के चित्र, किसी की समाधि या दर्गा, कब्र और कांटेदार पौधों के चित्र रखने से नकारात्मक विचार बढ़ते हैं जो मन में तनाव और हताशा पैदा करते हैं. इसलिए इन चीजों से दूरी बना लेनी चाहिए.

दीवारों में दरार

यदि घर की दीवारों में दरारें आ गई है तो वहां पर रहने वाले लोगों के लिए यह नकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है इसलिए जितनी जल्दी हो सके इनको ठीक करवा लेना चाहिए।

टूटा हुआ शीशा

घर में टूटा हुआ शीशा नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक होता है। यह आस-पास की नकारात्मकता को घर में आकर्षित करता है और परिवार में गरीबी भी फैलता है।

पानी का लीक हो रहा नल

घर में फालतू में लीक हो रहा नल न केवल पानी की बर्बादी होती है बल्कि ये सकारात्मक ऊर्जा को भी घर के बाहर करते है।

घर की छत पर कबाड़

ऐसा बहुत बार होता है कि बहुत सारे लोग अपने घरों की छतों पर कूड़ा और खराब सामान इकट्ठा करते रहते हैं। जिसे वास्तु के मुतबिक अशुभ माना गया है।

सूखे या कांटेदार पौधे 

वास्‍तु शास्‍त्र कहता है कि घर में सूखे या कांटेदार पौधे ना रखें. सूखे या कांटेदार पौधे लगाने से घर के बुजुर्ग सदस्यों पर असर पड़ता है और उनकी सेहत अकसर बिगड़ी ही रहती है.

मकड़ी का जाला या मधुमक्खी का छत्ता

घर में बनने वाले मकड़ी के जाले तुरंत हटा दें इनसे आपके अच्छे दिन बुरे दिनों में बदल सकते हैं। अक्सर लोगों के घर के किसी कोने के उपरी हिस्से में जाले लग जाते हैं।

अन्य -
● वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में टूटे और दरार वाले बर्तनों को कभी भी नहीं रखना चाहिए।

● वास्तु के अनुसार घर में टूटा बेड या टूटी हुई खाट का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए।

● घर के आगे या मेन गेट पर कूड़ेदान रखने से नकारात्मक ऊर्जा फैलती है और कंगाली घेरने लगती है.

● घर को भूल से भी जानवरों की खाल, मुखौटों या तस्‍वीर से न सजाएं. इस तरह के चित्र भी घर में ना लगाएं।