कारण - यह ह्यूमन पैपिलोवाइरस (HPV) वायरस के कारण उत्पन्न होते हैं जो बहुत संक्रामक और प्रत्यक्ष संपर्क द्वारा फैलता है. आप अपने वार्टस को छूने और उसके बाद अपने शरीर के दूसरे हिस्से को छूने भर से ही खुद को नये सिरे से संक्रमित कर सकते हैं. तौलिया या निजी उपयोग की दूसरी चीजों को मिल बांटकर इस्तेमाल करने से यह एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे में पहुंच सकता है.
लक्षण -
- यह खुरदुरी सतह वाला गुमड़ा सपाट और मुलायम भी हो सकते हैं.
- इसका रंग त्वचा के रंग का, भूरा, गुलाबी या सफेद भी हो सकता है.
- इनके कटने-छिलने या निकालने की स्थिति में इनमें खारिश और खून बहने की स्थिति हो सकती है.
- मस्से में रक्त वाहिनियों द्वारा खून और पोषक तत्व सप्लाई किये जाते हैं जो काले बिंदुओं सी दिखती हैं.
घरेलू उपचार -
केला - केला ही नहीं इसके छिलकों के भी बेशुमार फायदे हैं. सेहत बनाने के साथ इसका छिलका आपकी खूबसूरती में भी चार चांद लगा सकता है. केले के छिलके में मस्से को सुखाने की क्षमता होती है. इसके लिए रात को मस्से वाली जगह पर केले के छिलके को रखकर उस पर कपड़ा बांध लें. ऐसा तब तक करें जब तक मस्सा साफ न हो जाए.
सोडा - मस्सा हटाने के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा में कुछ बूंदें कैस्टर ऑइल डालकर इस पेस्ट को मस्से पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. चेहरे को एक घंटे बाद धो लें. एक महीने में आपको मस्सों की परेशानी से निजात मिल जाएगी.
लहसुन - लहसुन में पाए जाने वाले एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा से मस्से हटाने में मदद करते हैं. मस्से हटाने के लिए लहसुन की दो कलियां लेकर उनका पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को मस्से पर एक घंटे तक लगाकर रखें. थोड़ी देर बाद त्वचा को पानी से धो लें. दिन में दो बार इस उपाय को करें.
पपीता - एक कच्चे पपीते की सतह पर हल्के कट लगाकर उससे निकलने वाले पौधे के रस (white sap) या जिसे हम पपीता का दूध भी कह सकते हैं उसे इक्हठ्ठा करें. इस गाढ़े दूध में कुछ मात्रा में पानी मिलाकर इसे मस्से पर लगाएं. बेहतर परिणामों के लिए आप इसे 2 सप्ताह तक उपयोग करें. यह आपकी त्वचा से मस्से को दूर करने में मदद करेगा.
एलोवेरा - आप एलोवेरा जेल की थोड़ी सी मात्रा कपास में लें और इसे मस्से के ऊपर थोड़ी देर के लिए रखें. इस प्रक्रिया को दिन में कम से कम 5-7 बार दोहराएं. आपको कुछ ही सप्ताह में मस्से के आकार में कमी देखेगी. यह तरीका बहुत ही आसान और सस्ता है जो हल्के मस्से को दूर करने के आयुर्वेदिक घरेलू उपायो में से एक है. आप इसका लाभ ले सकते हैं.