● - हमेशा भीड़भाड़ वाले क्षेत्र का ATM इस्तेमाल कीजिए, सुनसान इलाकों में धोखा खाने की अधिक संभावना होती है।
● - अपनी ट्रांजेक्शन की रसीद को कहीं भी न फेंकिए। ये सूचना आपके खिलाफ भी इस्तेमाल हो सकती है। उपयोग के पश्चात रसीद को तुरंत नष्ट कीजिए।
● - जब आप पैसे निकाल लेवे तो कैंसिल बटन अंत में अवश्य दबाइए।
● - ऐसे ATM मशीन का उपयोग कीजिए जहां CCTV लगा हुआ हो।
● - आप एटीएम में पिन डालने से पूर्व कीपैड और कार्ड स्लॉट का अवश्य ध्यान
रखिए। कभी-कभी ये डिवाइस आपका कैश भी रोक लेती हैं। ऐसा होने पर शीघ्र बैंक में फोन कर शिकायत कीजिए।
● - एटीएम लाइन में आपके पीछे खड़ा शख्स आपका पासवर्ड आसानी से देख सकता है। ऐसे में डेबिट कार्ड का पिन डालते समय अपने हाथ से एटीएम का कीपैड छुपाइए।
● - किसी के साथ अपनी निजी जानकारी शेयर नहीं कीजिए।
● - आप अपने कार्ड का पिन हर थोड़े टाइम के बाद बदलने की आदत डालें।
● - एटीएम मशीन के पास किसी भी अंजान आदमी से बात करने से बचें।
● - कार्ड गुम जाने की सूरत में सबसे पहले उसे ब्लॉक करवा दें।
● - एसएमएस अलर्ट सर्विस का इस्तेमाल जरूर करें।
● - ATM से तब तक बाहर न जाएं जब तक एटीएम पर होम स्क्रीन न आ जाए और हरी बत्ती न जले।
● - अपने पासवर्ड को Caps Letter, Symbol और डिजिट के कांबिनेशन से बनाएं ताकि आप किसी अनहोनी से बच सकें ।