ATM से पैसे निकालते समय रखें इन जरुरी बातों का ध्यान....लापरवाही हुई तो खाली हो जाएगा आपका अकाउंट

आज के वक्त में करीबन हर व्यक्ति ATM का इस्तेमाल करता है। हालांकि ATM मशीन से पैसे निकालते वक्त कुछ जरुरी  बातों का ध्यान रखना चाहिए नहीं तो पूरा अकाउंट खाली भी  हो सकता है। 
आइये जानते हैं कि ATM से पैसे निकालते समय किन जरुरी बातों को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए। 


ATM से पैसे निकालते समय रखीं जाने वाली सावधानियां -

● - हमेशा भीड़भाड़ वाले क्षेत्र का ATM इस्तेमाल कीजिए, सुनसान इलाकों में धोखा खाने की अधिक संभावना होती है। 

● - अपनी ट्रांजेक्शन की रसीद को कहीं भी न फेंकिए। ये सूचना आपके खिलाफ भी इस्तेमाल हो सकती है। उपयोग के पश्चात रसीद को तुरंत नष्ट कीजिए। 

● - जब आप पैसे निकाल लेवे तो कैंसिल बटन अंत में अवश्य दबाइए। 

● - ऐसे ATM मशीन का उपयोग कीजिए जहां CCTV लगा हुआ हो। 

● - आप एटीएम में पिन डालने से पूर्व कीपैड और कार्ड स्लॉट का अवश्य ध्यान 
रखिए। कभी-कभी ये डिवाइस आपका कैश भी रोक लेती हैं। ऐसा होने पर शीघ्र बैंक में फोन कर शिकायत कीजिए। 

● - एटीएम लाइन में आपके पीछे खड़ा शख्स आपका पासवर्ड आसानी से देख सकता है। ऐसे में डेबिट कार्ड का पिन डालते समय अपने हाथ से एटीएम का कीपैड छुपाइए। 

● - किसी के साथ अपनी निजी जानकारी शेयर नहीं कीजिए। 

● - आप अपने कार्ड का पिन हर थोड़े टाइम के बाद बदलने की आदत डालें।

● - एटीएम मशीन के पास किसी भी अंजान आदमी से बात करने से बचें।

● - कार्ड गुम जाने की सूरत में सबसे पहले उसे ब्लॉक करवा दें।

● - एसएमएस अलर्ट सर्विस का इस्तेमाल जरूर करें।

● - ATM से तब तक बाहर न जाएं जब तक एटीएम पर होम स्क्रीन न आ जाए और हरी बत्ती न जले।

● - अपने पासवर्ड को Caps Letter, Symbol और डिजिट के कांबिनेशन से बनाएं ताकि आप किसी अनहोनी से बच सकें ।

मेडिकल संसार ग्रुप से जुड़ने के लिए इस नीली लाइन को टच करे 👈