यदि आपके शरीर में भी ये लक्षण नज़र आ रहे हैं, तो इन्हें नज़रअदाज़ न करें क्योंकि ये पुरुषों में हर्निया के लक्षण हो सकते हैं-
पेट पर सूजन होना- हर्निया की शुरूआत पेट पर सूजन के साथ होती है। हालांकि, सूजन पेट के उसी हिस्से पर होती है, जहां की मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं।
पेट का साफ न रहना- पेट का साफ न रहना हर्निया का मजबूर संकेत हो सकता है, इसलिए इस लक्षण को ठीक करने की कोशिश की जानी चाहिए।
मल में खून आना- हर्निया होने पर कई बार मल में खून भी आता है। ऐसे में व्यक्ति को डॉक्टर से तुरंत मिलना चाहिए और हर्निया की जांच करानी चाहिए।
सीने में दर्द होना- इस समस्या के होने पर कई लोगों में सीने में दर्द होता है। इसलिए समझदारी इसी में है कि इस लक्षण को गंभीरता से लिया जाए तो इसकी जांच कराई जाए।
पेट के ऊपरी भाग में दर्द होना- यदि किसी व्यक्ति के पेट के ऊपरी भाग में दर्द होता है, तो यह उसके लिए हर्निया का संकेत हो सकता है।
उल्टी होना- हालांकि, उल्टी को गंभीरता से नहीं लिया जाता है, लेकिन कई बार उल्टी होना भी हर्निया का लक्षण हो सकता है।
अत: यदि आपको भी यह समस्या है तो इसे नज़रअदाज़ न करें और तुरंत इसकी जांच डॉक्टर से कराएं।
चलने या बैठने में तकलीफ होना- इस समस्या के बढ़ जाने पर व्यक्ति को चलने या बैठने में भी तकलीफ होती है।